नहर में डूबा जन्मदिन मनाकर लौट रहा युवक, बाइक समेत मिला शव

 


जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र में एक हृदयविदारक हादसा सामने आया है। अपने जन्मदिन का जश्न मनाकर लौट रहे युवक की नहर में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान नितिन ठाकुर के रूप में हुई है। घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है।

जानकारी के मुताबिक 17 जनवरी को नितिन का जन्मदिन था। शनिवार शाम वह अपने दोस्त विपिन काछी के साथ बाइक पर पार्टी करने के लिए घर से निकला था। देर रात तक जब नितिन घर नहीं लौटा और उसका मोबाइल फोन बंद आने लगा, तो परिजन चिंतित हो उठे। रातभर तलाश के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद परिजनों ने माढ़ोटाल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

रविवार सुबह पनागर पुलिस को सूचना मिली कि पड़रिया नहर में एक बाइक और युवक का शव दिखाई दे रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार पुलिस टीम और गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद शव को नहर से बाहर निकाला गया। पहचान नितिन ठाकुर के रूप में होने पर परिजनों को सूचना दी गई।

पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस यह जांच कर रही है कि यह हादसा दुर्घटनावश हुआ या इसके पीछे कोई अन्य कारण है। जांच पूरी होने के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट तस्वीर सामने आ सकेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post